about us

 About us :

आप सभी का हमारी हिन्दी कहानियों के प्लेटफार्म motivationdad.com मे स्वागत है। यह सिर्फ कहानियाँ ही नही है बल्कि मेरे जीवन का हिस्सा है मुझे बचपन से ही कहानी पढ़ने व लिखने का शौक था अतः मेरे जीवन के उतार चढ़ाव मे यह कहानियाँ मेरी प्रेरणा रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी कहानियाँ आपको पसन्द आयेगी और आपके भविष्य को उज्जवल बनाने में काफी लाभदायक सिद्ध होगी। हम आपके समक्ष हर बार एक बेहतरीन कहानी पेश करने की कोशिश करते है ताकि आप इन कहानियों का लुप्त उठा सके। हमारी कुछ कहानियाँ आपको हँसा जायेगी तो कुछ कहानियाँ आपकी आँखें नम भी कर देगी कुछ कहानियाँ आपकी प्रेरणा बनेगी तो वहीं कुछ कहानियाँ आपके दिल को छू जायेगी। हम अपनी रंग-बिरंगी, अतरंगी, सतरंगी कहानियों से आपका मनोरंजन करते रहेंगे। आपको हमारी कहानियाँ और सुविचार अच्छे लगें तो हमारी कहानियों को share और follow जरूर किजिए ताकि आपको हमारी हर नई और प्रेरणादायक कहानियों की सूचना मिल सकें।

 

 

 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ