नमस्कार दोस्तो- आपका मोटिवेशनल स्टोरी मे स्वागत है अगर आप कहानियाँ पढ़ने के शौकिन है तो हमारी कहानियाँ आपको जरूर
पसन्द आयेगी। हम हमेशा अपने पाठकों की रूचि
को ध्यान मे रखते हुए उनके लिए बेहतरीन कहानियाँ पेश करने की कोशिश करते है। हमें उम्मीद
है आपकों हमारी मोटिवेशनल कहानिया जरूर पसंद आयेगी।
motivational
story in hindi, best motivational story in hindi,Top motivational story in
hindi,motivational story for success in hindi, short motivational story in
hindi, success tips for life in hindi, hindi moral story, hindi
motivational story,hindi success tips, hindi best motivational story,prerna dayak
kahaniyaan in hindi
मन का संतुलन ही मुक्ति का मार्ग है prerna dayak kahaniyan
एक समय
की बात है। एक गाँव मे एक संत रहते थे जिनका नाम रामस्नेह था। उन्होने काफी साधना, धर्म और दर्शन का चिंतन किया। अपने जीवन को प्रत्येक दृष्टिकोण
से देखने परखने उसके बाद किसी निर्णय पर पहुचने का उनका स्वभाव था। लोग उनके ज्ञान
का सम्मान करते थे।
उनके एक शिष्य के मन में एक प्रश्न उठा कि मुक्ति का मार्ग कौन सा है। शिष्य
ने बहुत चिन्तन मनन किया। सभी ग्रन्थों का ज्ञान भी लिया मगर उसके प्रश्न का समाधान
नहीं हो पाया तो उन्होने अपने गुरूजी से प्रश्न का उत्तर जानने का निश्चय किया।
Read also more:-
FAQ
Ques. 1. क्या आप मुझे कोई मोटिवेशनल कहानी सुना सकते हैं?
Ans. जी हाँ, आप अगर मोटिवेशनल कहानियाँ सुनने के शौकीन है तो आपके के लिए हमारे पास एक मोटिवेशनल कहानी है best motivaion story for success, संगति का असर
Ques. 2. मोटिवेशनल क्यों?
Ans. motivation का हिंदी अर्थ है प्रेरणा ! यह हमारी ब्रह्म शक्ति यानी मानव के अंदर की चुप्पी हुई शक्तियों की पहचान करवाती है उन्हें बाहर निकलने का कार्य करती है अतः यह शाक्तियाँ ही हमें सफलता का शिखर तक पहुँचाती है !
Ques. 3. मन न लगे तो क्या करना चाहिए?
Ans . अगर आपका मन नहीं लग रहा है तो मन लगने के काफी उपाय है संगीत सुनना, कोई खेल खेलना, मूवी देखना आदि मगर आप कुछ ऐसा करे जैसे किसी पार्क या ग्राउंड में टहलने, दौड़ने जाए, योग करे, कोई एक्सरसाइज यानी कसरत करे जिससे आपका मन भी लगा रहेगा व आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा !
वह चिन्तन मे पड़ गया कि मेरा प्रश्न तो मुक्ति के सम्बंध मे था मगर गुरूजी कब्रिस्तान मे जाकर गालियाँ देने की बात कर रहे है। उसे कुछ समझ नही आ रहा था मगर वह यह जानता था कि ज्ञानी गुरू कभी निरर्थक बात नही करते और ना ही कहते हैं उन्होने यह आदेश दिया है तो कोई ना कोई राज की बात तो अवश्य होगी। वह कब्रिस्तान की ओर चल पड़ा।
वह सीधा कब्रिस्तान मे पहुँचा। वहाँ अनगिनत कब्रें थी। मृत्यु की छाया ने उस
सारे भुखण्ड़ को घेर रखा था। उसने गुरू के आदेश का पालन किया। जिनती गालियाँ उसे आती
थी उसने सभी कब्रों को सुना दी। खूब बुरा भला बोला और लौटकर आ गया। गुरूजी को कहा कि
मैंने आपके आदेश का पालन कर दिया है। गुरूजी ने प्रश्न किया क्या तुम्हारी गालियाँ
सुनकर कब्रों ने तुम्हे कुछ कहा। शिष्य बोला- नही गुरूजी वह सब तो मौन थी।
गुरूजी ने कहा तुम एक काम करो अब पुनः वहीं जाओ और अबकी बार उनकी खूब प्रशंसा
करना जितना भी तुम कर सकते हो। फिर आकर बताना कि उन्होने क्या कहा। गुरूजी के आदेश
का शिष्य ने पुर्णतया पालन किया और वापस आकर बताया कि इस बार भी उन कब्रों ने कुछ नही
कहा। वह तो पूर्ववत् ही मौन और शान्त बनी रही।
गुरूजी ने गम्भीर स्वर मे कहा वत्स! यही तो मुक्ति का मार्ग है-समभाव। चाहे
कैसी भी परिस्थिति क्यों ना हो समभाव में रहना चाहिए जीवन मे सुख मिलें तो फूलना नही
चाहिए तथा दुख मे हताश नहीं होना चाहिए ।
0 टिप्पणियाँ