Best motivational story in hindi & best inspirational story in hindi for success…prerna dayak kahaniyaan ...best motivational story for student..
मै आपके समक्ष Motivational story in Hindi for success life पेश करना चाहता हूँ। आप चाहे स्टूडेंट हो या किसी अन्य
क्षेत्र में हो, आपको मेरी कहानियाँ जरूर
अच्छी लगेगी। आपको मेरी कहानियों से जरूर कुछ सीखने को मिलेगा।
हिंदी कहानी मजेदार ! Motivational story in Hindi for success life
संगति का असर:-
एक समय की बात है किसी गाँव में एक साधु महात्मा रहते
थे काफी समय तक तपस्या करने के बाद जब साधुओं की टोली ने अपना स्थान बदलने का
फैसला किया उनके पास दो नवजात बाज के बच्चे थे अपना स्थान बदलते समय उन्होने उन
बाज के बच्चो को वहाँ के राजा को उपहार में दे दिया क्योंकि राजा को पशु पक्षियों
से अत्यन्त प्रेम था राजा ने अपने राज्य में काफी पक्षियों को पाल रखे थे और उनके
लिए अलग से एक पालन हार भी रखा हुआ था जो समय समय पर पशु पक्षियों की सेवा व उनके
खाने पीने की व्यवस्था करता था। इस प्रकार बाज के बच्चे कुछ महिनो में बडे हो गये
और आसमान में उडना भी सीख चुके थे
एक दिन राजा अपने पशु पक्षियों को खासकर बाज के बच्चों को देखने आये उन्होने देखा कि बाज के बच्चो ने आसमान में उडना सीख लिया है मगर दोनो मे से एक तो आसमान में गोते लगा रहा है और दूसरा कुछ समय पश्चात वापस जमीन पर आकर एक पेड की टहनी पर बैठ जाता है राजा ने पालन हारे से पूछा कि ऐसा क्यों कि एक बाज तो आसमान मे ऊंचाई पर गोते लगा रहा है मगर दूसरा कुछ समय आसमान में रहा और वापस जल्दी ही जमीन पर आ जाता है पालन हारे ने बताया कि राजन ये जब से उडना सीख रहे है तब से दोनो साथ में उडान भरतें है मगर दोनो ऊंचाई पर पंहुचने के पश्चात एक बाज तो आसमान मे गोते लगाता रहता है मगर दूसरा कुछ समय पश्चात वापस जमीन पर आकर उस पेड की टहनी पर बैठ जाता है राजा बहुत असमंजस्य मे पड गया राजा को कुछ समझ नही आ रहा था मगर राजा को एक उम्मीद थी कि वह एक दिन दोनो को एक साथ लम्बे समय तक आसमान मे उडान भरते देखेगा राजा रोज सुबह वहाँ आता और बाज की असफलता को देखकर लौट जाता था। काफी दिन बीत गये मगर बाज के बच्चों की प्रतिक्रिया वही थी अब राजा को भी अपनी उम्मीद टूटती हुई नजर आ रही थी।
read more also:-
एक दिन राजा ने अपने महल की खिडकी से देखा कि दोनो बाज आसमान मे गोते खा रहे है और उनका ये खेल लम्बे समय तक चल रहा था राजा बहुत प्रसन्न हुआ और साथ में आश्चर्य यकित भी हुआ राजा दौडता हुआ पालन हारे के पास आया और कहा कि तुमने ऐसा क्या किया कि दोनो बाज आसमान मे उडने मे सफल हो गये। पालन हारा ने कहा-राजन मैने कुछ नही किया जो किया है। उस किसान ने किया है राजा ने उस किसान को बुलाया और पूछा कि तुमने ऐसा क्या किया कि बाज आसमान मे उडने में उड़ान भरने में सफल हो गया उस किसान ने कहा-राजन मैने कुछ नही किया मैने तो सिर्फ खेत जोतते समय खुदाई के वक्त ये टूटे हुए पेड़़ की बेजान टहनी काट दी थी जो कि मेरे आड़े आ रही थी इस टहनी के कटते ही बाज आसमान में उड़ गया और अपने दूसरे साथी के साथ आसमान में गोते लगाने लगा अब राजा को सारा मामला समझ आ गया और राजा ने किसान को अपने गले मे पहनी अमूल्य हीरे-मोती की माला उपहार में दी क्योंकि बाज की इस प्रतिक्रया से राजा को एक सीख मिली और शायद वह सीख हम सभी को भी मिली हो। बाज को उस बेजान पेड़़ की टहनी से काफी लगाव था और वह बेजान टहनी ही बाज की असफलता का कारण थी।
सीख- दोस्तों आप चाहें विधार्थी हो या किसी भी क्षेत्र में हो हमे अक्सर हमारी संगती में ऐसे लोग मिलते है जो स्वयं तो लक्ष्यहीन होते है और हमारी भी सफलता मे रूकावट बने होते है हमें ऐसी संगति या इस प्रकार के असफलता के रास्तों को हमारे जीवन से हटा देने चाहिए। जब तक ये बेजान टहनियाँ या ऐसे लोग हमारे जीवन में, हमारी संगति में रहेंगे सफलता हमसे कोशो दूर रहेगी अर्थात लक्ष्यहीन लोगों का साथ छोडना होगा। तभी हम सफलता के आसमान में गोते लगा पायेंगे। अच्छी संगति बहुत कुछ देती भी है और बुरी संगति बहुत कुछ लेती भी है
read more also:-
- संयम और धैर्य
- धन और बुद्धि
- मानव और उसका सवाल
- महात्मा का उपकार
- अडवा का पराक्रम
- गलतफहमी
- मन का संतुलन ही मुक्ति का मार्ग है
- जीवन का सूत्र
0 टिप्पणियाँ